Since the removal of Article 370, the people of Jammu and Kashmir, who <br />have been continuously facing sanctions, have not been able to get <br />relief so far. For the last two months, the situation is worse in <br />Kashmir, where there were reports of schools not opening, hospitals not <br />having medicines, phones, internet shut down. After suffering such <br />restrictions for so long, there is some comforting news. <br /> <br />अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद से ही लगातार प्रतिबंध झेल रहे <br />जम्मू-कश्मीर के लोगों को अब तक राहत नहींं मिल सकी है। पिछले दो महीने से <br />कश्मीर में हालात ज़्यादा ख़राब हैं, जहाँ पर स्कूलों के न खुलने, <br />अस्पतालों में दवाइयां न होने, फ़ोन, इंटरनेट बंद होने की ख़बरें आई थीं। <br />इतने लंबे समय तक पाबंदियां झेलने के बाद थोड़ी राहत देने वाली ख़बर आई है। <br />जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद अब हालात सामान्य होने लगे <br />हैं. 5 अगस्त के बाद से ही राज्य में कर्फ्यू की स्थिति थी, लेकिन अब <br />अधिकतम जगह से पाबंदियों को हटा दिया गया है. 3 अक्टूबर से एक बार फिर <br />कश्मीर के सभी स्कूल भी खुल रहे हैं, ऐसे में घाटी में सुरक्षा को बढ़ाया गया है. <br /> <br />#Article370 #KashmirSchools #KashmirSchoolOpen <br />